Tripura Sundari Mata Shakti Peeth की माता सती से जुड़ी है मान्यता | Rajasthan Top News | Banswara

  • 8:27
  • प्रकाशित: सितम्बर 25, 2025

Tripura Sundari Mata Shakti Peeth: देश में शक्ति के कई ऐसे पावन पीठ हैं जहां दर्शन और पूजन करने पर तमाम तरह के कष्ट दूर और मनोकामनाएं पूरी होती हैं. आस्था का एक ऐसा ही पावन पीठ राजस्थान के बांसवाड़ा में स्थित है, जिसे लोग त्रिपुर सुंदरी के नाम से जानते हैं. लोकमान्यता में इन्हें ​संकटों से उबार कर विजय दिलाने वाली देवी के रूप में जाना जाता है. प्राचीन काल में ये गुजरात के सोलंकी राजाओं की इष्ट देवी थी और आज भी यहां राजनीति से जुड़ी बड़ी हस्तियां माता का आशीर्वाद लेने के लिए अक्सर पहुंचती रहती हैं. #tripurasundarimatashaktipeeth #rajasthan #latestnews #viralvideo

संबंधित वीडियो