Bharatpur में खड़ी Bus को Truck ने मारी टक्कर । 12 लोगों की मौत

  • 3:11
  • प्रकाशित: सितम्बर 13, 2023
भरतपुर (Bharatpur) जिले में बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा (Road Accidnet) हुआ। यहां गुजरात (Gujarat To UP) से यूपी जा रही यात्रियों से भरी एक बस (Bus) को ट्रक (Truck) ने पीछे से टक्कर मार दी। बताया गया है कि जब यह हादसा हुआ, तब बस सड़क के किनारे खड़ी थी। दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हुई है, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं. पीएम मोदी (PM Modi) और सीएम गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने हादसे पर दुख जताया है. #rajasthannews #bharatpurnews #pmmodi #roadaccdient #cmashokgehlot

संबंधित वीडियो

gst_raj_4pm
3:14
दिसंबर 12, 2025 17:34 pm IST