Rajasthan News: उदयपुर पुलिस मिलावटखोरी की रोकथाम के लिए लगातार विशेष अभियान चला रही है. जिला स्पेशल टीम द्वारा मिलावटी मावा और पनीर पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. पुलिस ने नाकोडा एजेंसी, नवरत्न कॉम्प्लेक्स स्थिति डेयरी और नवनिया गांव स्थिति फैक्ट्री पर छापा मारा. देहली गेट स्थिति नाकोड़ा एजेंसी से 800 किलो से ज्यादा पनीर और मावे को जब्त किया. #RajasthanNews #latestnews #viralvideos #udiapur #adulteratedmawa