Udaipur: American Billionaire की Royal Wedding! शामिल होंगे Donald Trump jr | Top News | Rajasthan

  • 6:18
  • प्रकाशित: नवम्बर 20, 2025

झीलों की नगरी उदयपुर (Udaipur) एक बार फिर दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गई है। यहाँ अमेरिकी अरबपति राजू मंटेना (Raju Mantena) के बेटे की शाही शादी (Royal Wedding) होने जा रही है, जिसमें शामिल होने के लिए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर (Donald Trump Jr.) उदयपुर पहुँच रहे हैं। 21 और 22 नवंबर को होने वाली इस ग्रैंड वेडिंग के लिए जगमंदिर (Jagmandir) और सिटी पैलेस (City Palace) को दुल्हन की तरह सजाया गया है। ट्रंप जूनियर की सुरक्षा के लिए अमेरिकी एजेंसियां और स्थानीय पुलिस मुस्तैद हैं। 

संबंधित वीडियो