उदयपुर (Udaipur) में देबारी से काया नेशनल हाईवे (Debari-Kaya National Highway) पर सर्विस लेन (Service Lane) की मांग को लेकर किसानों का विरोध (Farmers Protest) तेज हो गया है। करीब दो दर्जन गांवों के 30,000 लोग परेशान हैं क्योंकि सर्विस लेन न होने के कारण उन्हें रोजाना 4 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ता है और हादसों का डर बना रहता है। किसानों का आरोप है कि हाईवे अथॉरिटी (NHAI) और प्रशासन ने जमीन अवाप्त करने के बावजूद सर्विस लेन नहीं बनाई। मेवाड़ किसान संघर्ष समिति के बैनर तले अब ग्रामीणों ने बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। जानिए क्या है पूरा मामला।