Udaipur Flood:5000 से ज्यादा बीघा जमीन की Crop बर्बाद | Rajasthan Top News | Viral Video

  • 5:07
  • प्रकाशित: सितम्बर 08, 2025

Udaipur Flood: राजस्थान में रिकॉर्डतोड़ बारिश से किसान सबसे ज्यादा प्रभावित हुए है...सैकड़ो बीघा की खड़ी फसल जलमग्न हो गई है....र प्रदेशभर में लगातार हो रही भारी बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। खेतों में इस समय खरीफ की फसलें पकने की तैयारी में थीं, लेकिन अतिवृष्टि ने इन्हें चौपट कर दिया। ‘राजस्थान पत्रिका’ की पड़ताल में सामने आया है कि 22 जिलों में फसलों का भारी नुकसान हुआ है। इनमें से करीब 15 जिलों में 50 फीसदी से अधिक खराबा हुआ है। कई जिलों में तो खेत तालाब जैसे नजर आ रहे हैं तो कहीं फसलें गल चुकी हैं....उदयपुर में लगातार हो रही बारिश से किसानों की फसलें चौपट गई है. उदयपुर में हुई मूसलाधार बारिश के बाद में शहर के पास स्थित कानपुर गांव के खेत जलमग्न हो गए हैं. करीब 5000 से ज्यादा बीघा जमीन में मक्का सहित अन्य फसल पूरी खराब हो चुकी. #udaipur #landslide #secondgradeexam #latestnews #farmers

संबंधित वीडियो