Udaipur News: Udaipur की Historical Baori की जर्जर हालत का कौन है जिम्मेदार?

Udaipur News: मेवाड़ अपनी शौर्य, वीरता, पराक्रम और त्याग के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है । साथ ही यहाँ की ऐतिहासिक धरोहर, महल, किले, झीलें निहारने के लिए पूरी दुनिया से लोग यहाँ पर आते हैं । राजशाही के समय में कई ऐसे जल स्रोत बनाए गए थे जो लोगों की प्यास को जाते थे । लेकिन कई ऐतिहासिक बावड़िया आज जर्जर स्थिति में है । साथ ही इनमें गंदगी का अंबार लग चूका है । देखने के अभाव में ये ऐतिहासिक धरोहर अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है । किसी ज़माने में लोगों की प्यास बुझाने वाली ये बावड़िया आज अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है एक रिपोर्ट आपकी । बदहाल हो रही हमारी ऐतिहासिक बावड़ियां |

संबंधित वीडियो