Udaipur Panther Attack News: पैंथर का गाय पर हमला, गुस्साए ग्रामिणों ने मिलकर घेरा और फिर..

  • 3:14
  • प्रकाशित: अक्टूबर 11, 2024

Udaipur Panther Attack: राजस्थान(Rajasthan) के गोगुंदा(Gogunda) इलाके में पैंथर(Panther) का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर पैंथर के हमले का मामला सामने आया है, लेकिन इस बार पैंथर के हमले करने के बाद ग्रामीणों द्वारा पैंथर को घेर कर पीट-पीट कर मार डाला गया है. अब सवाल खड़ा हो गया क्या यही वह आदमखोर पैंथर है. लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. अब यह नया मामला गोगुंदा इलाके से करीब 20 किलोमीटर दूर का बताया जा रहा है.  

संबंधित वीडियो