Udaipur Royal Wedding: Trump Jr. बने मेहमान, Justin Bieber का धमाकेदार डांस | Bollywood

  • 7:32
  • प्रकाशित: नवम्बर 24, 2025

उदयपुर (Udaipur) एक बार फिर दुनिया की सबसे महंगी और शाही शादी (Royal Wedding) का गवाह बना है। अमेरिकी अरबपति बिजनेसमैन रामा राजू मटेना की बेटी नेत्रा मटेना (Netra Matena) और वामसी गड्डी राजू (Vamsi Gaddiraju) की शादी में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक का जमावड़ा लगा। इस भव्य समारोह में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर (Donald Trump Jr.) जोधपुरी सूट में नजर आए। वहीं, शादी के जश्न में चार चांद लगाने के लिए इंटरनेशनल पॉप स्टार जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) और जस्टिन बीबर (Justin Bieber) ने लाइव परफॉर्मेंस दी। 

संबंधित वीडियो