Udaipur Stray Dogs: राजस्थान के उदयपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां घर के बाहर स्केटिंग कर रहे एक पांच साल के बच्चे पर तीन कुत्तों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। गनीमत यह रही कि बच्चे की माँ ने समय पर आकर उसे कुत्तों के चंगुल से छुड़ा लिया, जिससे उसकी जान बच गई। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।