राजस्थान (Rajasthan) का आदिवासी बहुल डूंगरपुर (Dungarpur) जिला होली को लेकर अनूठी परंपराओं की वजह से प्रसिद्ध है. डूंगरपुर के भीलूड़ा गांव में होली के मौके पर शाम को रंग गुलाल नहीं पत्थरों की होली खेली गई. ढोल कुंडी की थाप पर होली की चीत्कार करते हुए दोनों गुटों ने एक दूसरे पर जमकर पत्थर बरसाए. पत्थरों की मार से 42 लोग घायल हो गए. किसी के हाथ तो किसी के पैर और सिर पर पत्थर लगे. घायलों का भीलूड़ा अस्पताल में इलाज करवाया गया.