Vasundhara Raje | BJP vs Congress | Political News | Rajasthan Political News | Top News | Latest

  • 8:00
  • प्रकाशित: जनवरी 04, 2026

Rajasthan Politics पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाड़मेर और बालोतरा जिलों की सीमाओं में बदलाव पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने सीमाओं में फेरबदल को लेकर जुबानी हमला बोलते हुए इसे राज्य सरकार का 'तुगलकी फरमान' करार दिया. गहलोत का कहना है कि बायतु को बाड़मेर जिले में और गुड़ामालानी व धोरीमन्ना को बालोतरा जिले में शामिल करने का फैसला प्रशासनिक दृष्टि से पूरी तरह अतार्किक है. इस निर्णय से गुड़ामालानी क्षेत्र की जनता के लिए जिला मुख्यालय की दूरी कम होने के बजाय और अधिक बढ़ गई है, जो आमजन के साथ सीधा अन्याय है. उन्होंने आरोप लगाए कि यह निर्णय जनता की सहूलियत को ध्यान में रखकर नहीं लिया गया, बल्कि आगामी परिसीमन और सियासी समीकरणों को साधने के उद्देश्य से किया गया है. #rajasthannews #ndtvrajasthan #breakingnews #rajasthanhindinews #rajasthangovernment #viral

संबंधित वीडियो

sog1pm
2:37
जनवरी 05, 2026 13:42 pm IST