राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर पीठ में परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग से जुड़े तीन अंकों वाले पुराने नंबर को रिटेंशन करने के मामले में सुनवाई हुई. क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (RTO) सुनील सैनी और 10 अन्य की ओर से याचिका दायर की गई है. याचिका में बताया कि उनके खिलाफ विभाग ने जांच समिति गठित की. समिति की रिपोर्ट के आधार पर उनके खिलाफ FIR दर्ज कर विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.