Chittorgarh News: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के एक गांव में फिर एक बार एक अजगर से जुड़ी घटना सामने आई है. जिले के बस्सी क्षेत्र में अक्सर अजगरों के जानवरों को निगलने की घटना सुनी जाती है. इस बार एक अजगर ने एक कुत्ते को निगल लिया. लेकिन इसके बाद उसकी ही हालत खराब हो गई. बाद में वन विभाग ने बड़ी मशक्कत कर उसे रेस्क्यू किया. #viralvideo #chittorgarh #rajasthan #python