अलवर के अजित सिंह चौधरी का शव रूस से आज अलवर पहुंचा, जहां राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। रूस में अजित सिंह की मौत को आत्महत्या बताया गया था, लेकिन उनके परिजनों ने इसे मानने से साफ इनकार कर दिया है। परिवार का आरोप है कि अजित सिंह ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उनकी हत्या की गई है। परिजनों ने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा है कि उन्हें केवल दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई चाहिए ताकि भविष्य में किसी और के साथ ऐसी घटना न हो।