Rajasthan Water Crisis: अप्रैल का महीना आ चुका है और राजस्थान के बांध अलर्ट देने लगे हैं। इन बांधों से गर्मी में लोगों की प्यास बुझती है, लेकिन अब ये करीब आधी खाली हो चुके हैं। सवाल यह है कि अगर अप्रैल में ही हालात ऐसे हैं, तो मई और जून में क्या स्थिति रहेगी? पीक गर्मी में लोगों की प्यास कैसे बुझाई जाएगी?