Rajasthan News: राजस्थान में इस बार मानसून की बारिश जहां कई क्षेत्रों के किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है. वहीं भारी बारिश और नदियों के बढ़ते जल स्तर से नदी किनारे बसे गांव पर खतरा मंडरा रहा है. इसके साथ ही बांध में पानी भरने के बाद बांध (Bandh) के गेट खोले जा रहे हैं. क्योंकि बांध के गेट (Gate) खुलने के बाद पानी तेजी से फ्लो होती है तो ऐसे में ग्रामीणों के लिए खतरा और बढ़ जाता है. राजस्थान में पांचना बांध (Panchna Bandh) का जलस्तर भी विकराल रूप ले रहा है.