19 सालों से सूखे पड़े जयपुर के इस बांध में आएगा पानी, बुझेगी लाखों लोगों की प्यास

  • 14:56
  • प्रकाशित: मार्च 10, 2024
जयपुर (Jaipur) को कई वर्षों तक पानी की सप्लाई करने वाला रामगढ़ बांध (Ramgarh Dam) आज सूखा पड़ा हुआ है। ये बांध जयपुर ही नहीं उसके आसपास के इलाकों में भी पानी सप्लाई करता था और करीब 30 लाख लोगों तक पानी पहुंचता था। लेकिन इंसानी बसावट और अंधाधुंध निर्माण के कारण 19 सालों से ये बांध सूखा पड़ा हुआ है...

संबंधित वीडियो