Amaira Suicide Case: जयपुर से दिल दहला देने वाली खबर! अमायरा की मौत के मामले में उसके परिजनों ने स्कूल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनके मुताबिक, अमायरा स्कूल में बुलिंग से परेशान थी और शिक्षकों ने बार-बार शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की। माता-पिता ने स्कूल बदलने का भी प्रयास किया था। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने, सुरक्षा नियमों का पालन न करने और घटना स्थल से सबूत मिटाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। वे अब निष्पक्ष CBI जांच और स्कूल पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस भावनात्मक इंटरव्यू में अमायरा के माता-पिता और मामा ने उस दर्द को बयां किया, जिसने देश को झकझोर दिया है। #AmayraCase #latestupdate #SchoolBullying #JusticeForAmayra #JaipurNews #StudentSafety #SchoolNegligence #CBSEGuidelines #ChildSafety #CBIEnquiry #NoBullying #ParentalGrief #neerjamodischool