उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस (Hathras) में बड़ा हादसा हुआ है. यहां के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र (Sikandrarau Police Station Area) के गांव फुलरई में आयोजित भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मच गई. हाथरस भगदड़ में करीब 87 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. साथ ही इस हादसे में 150 से अधिक श्रद्धालु घायल भी हो गए हैं. हाथरस की दुर्घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं. साथ ही इस मामले में कार्यक्रम के आयोजकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी. प्रशासन आयोजकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है.