Bhilwara: प्रदेशभर के राशन डीलर विभिन्न मांगों को लेकर एक अगस्त से अनिश्चितकालीन( ndefinitely) हड़ताल पर हैं, जिसका असर अब धरातल पर भी दिखने लगा है, जिले में राशन की 875 दुकानें बंद है। उपभोक्ताओं को चौथे दिन भी राशन नहीं मिला। हड़ताल के कारण खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों के गेहूं पर संकट है। डीलरों ने पहले पोस मशीनें बंद कर दी थी। ऐसे में आंदोलन के चलते सभी दुकानें अनिश्चितकाल के लिए बंद है। हर माह की पहली तारीख से उपभोक्ताओं को राशन के गेहूं मिलते हैं। ऐसे में चार दिन से उपभोक्ता गेहूं लेने राशन की दुकानों पर पहुंच रहे हैं, लेकिन ताला मिल रहा है। करीब 15 लाख उपभोक्ताओं पर सीधा असर दिखने लगा है।