राजस्थान के पाली में DNT और देवासी समाज के 10% आरक्षण को लेकर चल रहे महापड़ाव में जमकर बवाल हुआ। प्रदर्शनकारियों ने NH 162 पर जाम लगाने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस और भीड़ के बीच झड़प हो गई। उग्र भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव किया, जवाब में पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। एसपी आदर्श सिद्धू के मुताबिक, स्थिति नियंत्रण में है और हाईवे को डायवर्ट कर दिया गया है। प्रदर्शनकारियों की मांगे क्या हैं और आगे की रणनीति क्या होगी, जानें इस रिपोर्ट में। #RajasthanProtest #PaliViolence #PoliceClash #ReservationProtest #HighwayBlockade #IndianNews #SocialUnrest #TearGas #StonePelting #publicsafety