जयपुर के फागी में दो दिन पहले बनी सड़क उखड़ने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक लोगों के हाथ लगाते ही सड़क उखड़ रही है . सड़क का निर्माण कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग करा रहा है. जांच करने पर पता चला कि 3.8 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 96 लाख का बजट आवंटित किया गया है. लेकिन निर्माण इतना घटिया है कि लोगों के हाथ लगाने से ही सड़क उखड़ जा रही है . #Jaipur #FagiRoad #RoadConstruction #PWDDepartment #PoorRoadQuality #RajasthanNews #RoadIssues #InfrastructureProblems #JaipurNews #GovernmentProjects #RoadDamage #RajasthanInfrastructure #RoadBudget #PWDWork #RoadScandal #JaipurProblems #RoadFailures