जयपुर की सालों पुरानी रामगढ़ लेक को बचाने के लिए क्यों शुरू हुआ ये अभियान

  • 2:32
  • प्रकाशित: अप्रैल 14, 2024

कभी एशियाई खेलों में नौकायन प्रतियोगिता का गवाह रही रामगढ़ बांध के अस्तित्व को बचाने के लिए अब शहरवासी सामने आए हैं. बांध के संरक्षण के लिए अवेयरनेस ड्राइव शुरू किया गया. इसी क्रम में बीते दिनों विंटेज जीप रैली का भी आयोजन किया गया था. वहीं, शनिवार को रिवाइविंग रामगढ़ लेक कैंपेन के तहत रामगढ़ बांध के पुनरुद्धार पर मंथन किया गया. जिसमें राजस्थान टूरिज्म के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और शहरवासी एक मंच पर आए. साथ ही एक सुर में रामगढ़ बांध (Ramgarh Lake) को बचाने को एक सामाजिक आंदोलन बताया.

संबंधित वीडियो