पेपर लीक के दोषियों को छोड़ेंगे नहीं- राज्यसभा में बोले PM मोदी

  • 50:12
  • प्रकाशित: जुलाई 03, 2024

राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर पर चर्चा का राज्‍यसभा (Rajya Sabha) में जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि 10 साल के बाद किसी एक सरकार की लगातार फिर से वापसी हुई है और मैं जानता हूं कि भारत के लोकतंत्र में 6 दशक बाद हुई, ये घटना असामान्य घटना है. देश की जनता ने परफॉर्मेंस को प्राथमिकता दी है. लेकिन जनता का आदेश कुछ लोगों को समझ में नहीं आया.

संबंधित वीडियो

sog1pm
2:37
जनवरी 05, 2026 13:42 pm IST