9 महीने में 66 मौतें, राजस्थान बस हादसों से थर्राया पूरा प्रदेश
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            6 Feb 2025: जयपुर में भीषण हादसा में एक बेकाबू रोडवेज बस ने कुंभ जा रही कार को रौंदा जिसमें भीलवाड़ा के 8 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            27 Feb 2025: गुजरात के अमीरगढ़ में भीषण टक्कर में राजस्थान ST बस और बोलेरो की भिड़ंत में दो बच्चों समेत 5 की मौत हुई थी.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            27 May 2025  विराटनगर कोटपूतली के पास NH 48 पर आंतेला के निकट रोडवेज बस और एक ट्रेलर के बीच जोरदार टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई थी. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            9 July 2025: हनुमानगढ़ के सांगरिया क्षेत्र में बस और रेत से लदी ट्रॉली की भीषण टक्कर में 4 लोगों की मौत हुई थी.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            23 August 2025 डीडवाना के लाडनूं-सुजानगढ़ मार्ग पर रोडवेज बस और जीप की टक्कर में 3 महिलाओं समेत 4 लोगों की मौत हुई थी.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            14 OCt 2025 जैसलमेर-जोधपुर हाईवे के पास थाईथात इलाके में AC स्लीपर बस में अचानक आग लगने से कम-से-कम 27 लोगों की जिंदा जलने से दर्दनाक मृत्यु हुई थी.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            18 अक्टूबर 2025 पाली जिले के प्रतापगढ़ से जैसलमेर जा रही प्राइवेट बस हादसे का शिकार हुई थी, जिसमें 2 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हुई थी.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            इसके बाद आज 28 अक्टूबर को जयपुर ग्रामीण के मनोहरपुर थाना इलाके के पास एक भीषण बस हादसा हुआ. इसमें 2 मजदूरों की मौत हो गई.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
            
                            
                            
            
                            रोड पर बिखरे जले सिलेंडर, और थैले में एक शव!जयपुर हाईवे हादसे की दर्दनाक तस्वीरें
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          Click Here
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
            
                            
                            
            
                            यहां कृष्ण के साथ राधा नहीं, 
मीरा की है मूर्ति
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          Click Here