Byline: Saurabh Meena
जाने कौन है दुनिया का सबसे छोटा योग गुरु
कोटा के 6 साल के प्रत्यक्ष विजय ने दुनिया के सबसे कम उम्र के योग गुरु का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
Credit: shakir Ali
प्रत्यक्ष ने 3 साल की उम्र से योग करना शुरू किया जब उसने अपनी मां को योग करते देखा.
प्रत्यक्ष के परिवार ने उसकी योग में रुचि देखकर उसे योग सिखाना शुरू किया.
प्रत्यक्ष ने योग के आसन अच्छे से करना सीख लिया और उसकी योग प्रतिभा ने सबको चौंका दिया.
गिनीज बुक ने प्रत्यक्ष के योग रिकॉर्ड को मान्यता दी अब वह दुनिया का सबसे कम उम्र का योग गुरु बन गया.
प्रत्यक्ष ऑनलाइन और ऑफलाइन योग क्लासेस भी लेता है.
प्रत्यक्ष को जंक फूड से दूर रखने और केवल कॉल के लिए मोबाइल इस्तेमाल करने की आदत है.
प्रत्यक्ष का सपना है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर दुनिया को योग के महत्व के बारे में बताए.