Byline: Saurabh Meena
राजस्थान की ये तेज-तर्रार IPS ऑफिसर क्यों चर्चा में हैं?
राजस्थान की एक तेज-तर्रार IPS बीते कुछ दिनों से चर्चा में हैं. इनका नाम ज्येष्ठा मैत्रेयी है. ये अभी भिवाड़ी की SP हैं.
ज्यैष्ठा मध्यप्रदेश के गुना की रहने वाली हैं. उन्होंने 2017 में सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की थी. इनकी गिनती काबिल अफसरों में होती है.
इनकी चर्चा की वजह है जासूसी. SP मैतेयी की उन्हीं की टीम में शामिल पुलिस वाले जासूसी कर रहे थे. इस मामले में 7 जवानों को सस्पेंड किया गया है.
मामले में SP ने कहा-
मैं ईमानदारी से काम कर रही थी. मुझे उम्मीद नहीं थी कि मेरे ही विभाग के लोग इस तरह से मुझे निराश करेंगे.
SP की जासूसी पुलिस वाले क्यों कर रहे थे.. इसकी जांच जारी है. पुलिस मुख्यालय ने भी मामले को गंभीर माना है. देखना है इसमें क्या कुछ निकल कर आता है.
कौन हैं SP पूजा आवाना,
जिसकी हो रही चर्चा
Click Here