Byline: Saurabh Meena
राजस्थान के पशु मेले में लग्जरी कारों से महंगे घोड़े
राजस्थान के नागौर जिले में प्रसिद्ध रामदेव पशु मेला 30 जनवरी 2025 से शुरू हो गया है.
इस मेले में पूरे देश से अलग-अलग नस्ल और कीमत के पशु शामिल होने के लिए आए हैं.
नागौर का रामदेव पशु मेला विशेष तौर पर नागौरी नस्ल के बैलों के लिए प्रसिद्ध है, जो खेतों में काम और दौड़ के लिए जाने जाते है.
रामदेव पशु मेले में नागौर जिले के रेण का घोड़ा शुभ्रक भी पहुंचा है, जिसकी कीमत 30 लाख रुपये है.
घोड़े शुभ्रक की खास बात यह है कि इसके पिता देश के प्रसिद्ध रिलायंस ग्रुप में शामिल है.
इसके साथ ही मेले में घोड़ी रजा भी पहुंची है, जिसकी कीमत 35 लाख रुपये बताई गई है.
इन दोनों के मालिकों ने बताया कि इनका महीने का खर्चा लगभग 30-35 हजार का होता है.
मारवाड़ी नस्ल के इन घोड़े-घोड़ियों की देश-विदेश में बहुत डिमांड होती है.
6-7 इंच लंबी यह लाल मिर्च क्यों हैं इतनी खास
Click Here