Byline: Saurabh Meena

राजस्थान के पुष्कर मेले में दिखे अद्भुत नजारे. 

देश- विदेश के पर्यटक राजस्थान की लोक संस्कृति को देखकर आकर्षित हो रहे हैं.

Credit: Ravish Tailor

पुष्कर के मूंछ मेले में पाली के राम सिंह राजपुरोहित को पहला स्थान मिला.

 मूंछ मेले की प्रतियोगिता में पांच विदेशी सहित 28 प्रतिभागियों ने भाग लिया.

 मूंछ प्रतियोगिता में अलग-अलग शहरों से आए प्रतिभागी अपनी मूंछों की लंबाई दिखाते नजर आए.

पुष्कर की इन प्रतियोगिताओं में विदेशी पर्यटक भी स्थानीय लोक संस्कृति से जुड़ने का प्रयास करते दिखे.

पुष्कर मेले में साफा बांधने की प्रतियोगिता में विदेशियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया.

मेले में कबड्डी, लंगड़ी टांग जैसे खेल विदेशियों को खूब भाए.

राजस्थान के पुष्कर मेले में संस्कृति और पर्यटन का अनूठा संगम देखने को मिला.