Byline: Sandip Kumar
IPL के यह पांच रिकॉर्ड जिनका टूटना असंभव!
विराट का एक सीजन में सबसे ज्यादा रन (973 रन)
Credit: ANI
कोहली ने 2016 के सीजन में कुल 973 रन बनाए थे, इसमें 4 शतक और 7 अर्द्धशतक थे.
Credit: ANI
कोहली-डिविलियर्स की ऐतिहासिक पार्टनरशिप
(229 रन)
Credit: ANI
2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ RCB के कोहली और डिविलियर्स की पार्टनशिप 229 रन की थी.
क्रिस गेल की सबसे तेज सेंचुरी (30 गेंदों पर शतक)
2013 में गेल ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 30 गेंद में IPL का सबसे तेज शतक ठोका था
यशस्वी जायसवाल की सबसे तेज फिफ्टी (13 गेंदों में अर्धशतक)
IPL 2023 में राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल ने KKR के खिलाफ 15 गेंद में सबसे तेज अर्द्धशतक ठोका था.
क्रिस गेल का एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के (17 छक्के)
क्रिस गेल ने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ नाबाद 175 रन की पारी में 17 छक्के जड़े थे. यह एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड है.
शेफाली वर्मा का मैदान पर फिर दिखेगा जलवा मिली BCCI से हरी झंडी
Click Here