विज्ञापन
Story ProgressBack

'भारत में होगा कैलिफोर्निया जैसा विकास', RANA के अध्यक्ष बोले- 'PM मोदी के नेतृत्व में...'

भंडारी ने आगे कहा, 'आज जब प्रवासी भारत की यात्रा करते हैं तो वे भारत में सभी क्षेत्रों में जबरदस्त विकास और प्रगति देखते हैं. पिछले 10 वर्षों में देश ने इस क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति देखी है, चाहे वह बुनियादी ढांचा हो, सड़कें हों या नए विकास जैसे बुलेट ट्रेन.'

Read Time: 3 mins
'भारत में होगा कैलिफोर्निया जैसा विकास', RANA के अध्यक्ष बोले- 'PM मोदी के नेतृत्व में...'
प्रेम भंडारी.

Rajasthan News: राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (RANA) के अध्यक्ष और जयपुर फुट यूएसए (Jaipur Foot) के प्रमुख प्रेम भंडारी (Prem Bhandari) ने गुरुवार को वाशिंगटन में बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, 'मैं एक राजस्थानी होने के नाते पूर्ण विश्वास से कह सकता हूं कि पीएम मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में राज्य सोलर एनर्जी के क्षेत्र में यूएसए के कैलिफोर्निया की तरह विकास करेगा.'

प्रवासी भारतीयों को मिली नई पहचान

भारतीय-अमेरिकी समुदाय के प्रतिष्ठित नेता भंडारी ने आगे कहा, 'पिछले 10 वर्षों में, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम 2030 से पहले दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर हैं. उन्होंने दुनिया में भारत का रुतबा बढ़ाया है और प्रवासी भारतीयों को एक नई पहचान दी है. 2014 के बाद से, प्रवासी भारतीयों को दुनिया भर में सम्मान की दृष्टि से देखा जा रहा है. उदाहरण के लिए, यूक्रेन में संकट के दौरान, बस पर भारतीय ध्वज ले जाने से सीमा पार करना आसान हो गया. मान्यता से परे, भारतीय समुदाय को दुनिया भर में गंभीरता से लिया जाता है, चाहे वह अमेरिका में हो या सऊदी अरब में, और इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को जाता है.' 

भारत में सभी क्षेत्रों में जबरदस्त विकास

भंडारी ने आगे कहा, 'आज जब प्रवासी भारत की यात्रा करते हैं तो वे भारत में सभी क्षेत्रों में जबरदस्त विकास और प्रगति देखते हैं. पिछले 10 वर्षों में देश ने इस क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति देखी है, चाहे वह बुनियादी ढांचा हो, सड़कें हों या नए विकास जैसे बुलेट ट्रेन.' भंडारी हाल ही में भारत में थे और उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर में 500 किलो लड्डू चढ़ाए थे. लड्डू प्रसादम एक दर्जन से अधिक देशों में भेजा गया है और प्रवासी समुदाय के बीच वितरित किया जा रहा है. भंडारी ने कहा, 'इन देशों में प्रवासी भारतीयों के साथ मेरी बातचीत के आधार पर, वे सभी चाहते हैं कि मोदी फिर से चुने जाएं. मुझे पूरा विश्वास है कि वह सत्ता में वापस आएंगे. मोदी सबसे अधिक प्रवासी-हितैषी प्रधानमंत्री रहे हैं.'

'विदेश से मतदान को सरल बनाना चाहिए'

भंडारी ने कहा, 'भारत सरकार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दर्ज शिकायतों के आधार पर भी प्रवासी समुदाय के मुद्दों का समाधान कर रही है. उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री के नेतृत्व के कारण है. हाल ही में, न्यूयॉर्क में भारतीय वाणिज्य दूतावास द्वारा छुट्टियों की परवाह किए बिना साल में 365 दिन काम करने की घोषणा इसका प्रमाण है. पासपोर्ट नवीनीकरण के मुद्दों का सामना कर रहे प्रवासी भारतीयों के लिए, विशेष रूप से जिनके पासपोर्ट वीजा उल्लंघन के कारण समाप्त हो गए हैं, उन्होंने मोदी सरकार से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि प्रत्येक भारतीय को, चाहे वे कहीं भी हों, अपने पासपोर्ट को नवीनीकृत करने का अधिकार होना चाहिए. यह कुछ ऐसा है जिस पर मैं काम करूंगा. हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि एनआरआई को वोट देने का अधिकार है. विदेश से मतदान को सरल और लागत प्रभावी बनाया जाना चाहिए. मुझे उम्मीद है कि प्रधान मंत्री मोदी इस पर ध्यान देंगे, जिससे प्रवासियों के लिए अत्यधिक लागत के बिना चुनाव में भाग लेना आसान हो जाएगा.'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Tsunami Alert: फिर सूनामी की आहट, ताइवान में आया 7.4 तीव्रता का भूकंप, जापान में भारी तबाही
'भारत में होगा कैलिफोर्निया जैसा विकास', RANA के अध्यक्ष बोले- 'PM मोदी के नेतृत्व में...'
Sachin Pilot Oxford University Speech, Attack on BJP, Lok Sabha Election 2024, Rahul Gandhi, Congress and INDIA Alliance
Next Article
Sachin Pilot in Oxford University: '400 पार के नारे में दिखा एरोंगेस', ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में सचिन पायलट बोले- गठबंधन की सरकार कितने दिन चलेगी...
Close
;