
IPS Kamya Mishra Love Story: बिहार की आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा ( Kamya Mishra) इस समय चर्चा का विषय बनी हुई हैं. महज 6 साल आईपीएस रहने के बाद उन्होंने प्रशासनिक सेवा को अलविदा कह दिया है. 27 मार्च 2025 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ( Draupadi Murmu) ने भी काम्या मिश्रा का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. काफी मेहनत के बाद मिली आईपीएस की नौकरी को इतनी जल्दी अलविदा कहने से उनके फैंस इस समय काफी भावुक हो गए हैं. आईपीएस काम्या को सोशल मीडिया पर उनके फैंस काफी पसंद करते हैं. सुर्खियों में रहने वाली आईपीएस काम्या का राजस्थान से भी गहरा नाता है.
राजस्थान के इस शख्स के लिए धड़कता है दिल
राजघरानों की धरती राजस्थान में उन्हें अपने जीवन में एक अहम शख्स का साथ मिला, जहां से उन्होंने वैवाहिक जीवन की ओर कदम बढ़ाया. दरअसल, आईपीएस काम्या मिश्रा भले ही बिहार की रहने वाली हैं, लेकिन उनका दिल 6 साल पहले राजस्थान के करौली में रहने वाले आईपीएस अवधेश दीक्षित के लिए धड़का था.

IPS Kamya Mishra with her Husband Avdesh Dixit
Photo Credit: Instagram
22 साल में क्रैक किया था UPSC
आईपीएस काम्या मिश्रा ने महज 22 साल में संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2018 पास की थी. जिसमें उन्होंने 172वीं रैंक हासिल की थी. इसके बाद वह 2019 में IPS की ट्रेनिंग के लिए मसूरी स्थित LBSNAA में IPS की ट्रेनिंग के करने पहुंची थी. उसी दौरान उनकी पहली मुलाकात अवधेश दीक्षित से हुई जो कुछ समय बाद प्यार में बदल गई. और खुद IPSअवधेश दीक्षित ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ट्रेनिंग के दौरान वो और काम्या मिश्रा मध्यप्रदेश के रतलाम में एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे. काम्या के हेलपिंग नेचर से प्रभावित होकर उन्होंने रतलाम कैंप में ही घुटनों के बल बैठकर काम्या को प्रपोज किया था. काम्या ने बिना किसी झिझक के हां बोल दिया था.
झीलों का शहर उदयपुर बना शादी का गवाह
एक दूसरे से प्यार का इजहार करने के बाद काम्या मिश्रा और अवधेश दीक्षित ने पहले साल 2020 में कोर्ट मैरिज की थी. फिर कोरोना महामारी के बाद स्थिति सामान्य होने के बाद उन्होंने साल 2021 में राजस्थान के उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग की. फिलहाल वे बिहार के गोपालगंज जिले के एसपी हैं.
कहां की रहने वाली हैं काम्या मिश्रा?
आईपीएस की नौकरी छोड़ने वाली काम्या मिश्रा ओडिशा की रहने वाली हैं. यूपीएससी पास करने के बाद काम्या मिश्रा को हिमाचल प्रदेश कैडर मिला था, लेकिन बिहार कैडर के आईपीएस अवधेश दीक्षित से शादी के आधार पर काम्या मिश्रा ने अपना कैडर बदलकर 11 सितंबर 2020 को बिहार आ गईं.
यह भी पढ़ें: वंदे भारत में यात्रा कर रही महिला के पास अचानक क्यों पहुंचे केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी? जानें वजह