
MP Bhagirath Choudhary News: राजस्थान के अजमेर जिले से सांसद भागीरथ चौधरी ने शनिवार को वंदे भारत ट्रेन में एक महिला की जान बचाकर मानवता की मिसाल पेश की. सांसद की इस मानवता को देखकर ट्रेन में सफर कर रहे लोगों ने उनकी खूब तारीफ की.
जापान से लौट रही थी महिला
दरअसल , शनिवार को वंदे भारत ट्रेन में यात्रा कर रहे केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने एक बीमार महिला यात्री की मदद की. यह घटना उस समय हुई जब जापान से लौट रहा एक प्रतिनिधिमंडल वंदे भारत एक्सप्रेस से अजमेर जा रहा था. यात्रा के दौरान उसकी एक महिला सदस्य संगीता झावर की अचानक तबीयत खराब हो गई.
ट्रेन में सफर के दौरान बिगड़ी थी तबियत
उसी समय ट्रेन में सफर कर रहे केंद्रीय मंत्री चौधरी को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए ट्रेन में तैनात मेडिकल टीम को बुलवाया.और डॉक्टरों की टीम की मदद से इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित कराई. और स्वयं मौके पर पहुंचकर महिला की स्थिति का जायजा लिया. साथ ही मंत्री ने लगातार डॉक्टरों से महिला के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए इलाज में कोई कमी न रहे, इसका ध्यान रखने के निर्देश दिए.
सांसद भागीरथ चौधरी ने कराया इलाज
सांसद भागीरथ चौधरी के इस कदम की हर तरफ तारीफ हो रही है। उनके साथ यात्रा कर रहे लोगों ने बताया कि रेलवे मेडिकल स्टाफ की तत्परता और मंत्री की संवेदनशीलता के कारण संगीता झावर को समय पर चिकित्सा सहायता मिल सकी, जिससे उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हुआ.
थोड़ी भी देर होती गंभीर हो सकती थी हालत
डॉक्टरों के अनुसार, यदि महिला के इलाज में थोड़ी सी भी देर होती, तो स्थिति गंभीर हो सकती थी. इलाज के बाद केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने महिला से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनका हालचाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. ट्रेन के अन्य यात्रियों ने सांसद की इस संवेदनशीलता और तुरंत निर्णय के लिए उनका आभार प्रकट किया.