विज्ञापन

Rajasthan: 'उसे चाहे टाइगर ही खा जाए...', रणथंभौर में अधिकारियों पर बरसे किरोड़ी लाल मीणा; पूछा- आप मुझे नहीं जानते क्या?

Kirodi Lal Meena Sawai Madhopur Visit: 25 मार्च को बीकानेर दौरे के दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने बयान दिया था कि वे सक्रिय राजनीति में फिर से वापसी कर रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि शुक्रवार से इसकी शुरुआत हो गई है.

Rajasthan: 'उसे चाहे टाइगर ही खा जाए...', रणथंभौर में अधिकारियों पर बरसे किरोड़ी लाल मीणा; पूछा- आप मुझे नहीं जानते क्या?
रणथंभौर नेशपल पार्क के बाहर वन अधिकारी को फटकारते हुए मंत्री किरोड़ी लाल मीणा.

Rajasthan News: राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा शुक्रवार को सवाई माधोपुर दौरे के दौरान रणथंभौर नेशनल पार्क के अधिकारियों पर बरस पड़े. मंत्री ने ना सिर्फ उन्हें खरी खोटी सुनाई, बल्कि वन मंत्री संजय शर्मा को मौके पर ही फोन लगाकर दो अधिकारियों को APO करने की मांग कर दी. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि शनिवार सुबह तक इन पर एक्शन होना चाहिए, वरना वह पीछे नहीं हटेंगे. इसके बाद किरोड़ी लाल मीणा नेशनल पार्क के मुख्य गेट पर ही कुर्सी डालकर धरने पर बैठ गए. जैसे ही यह जानकारी अधिकारियों को मिली तो रणथंभौर के डीएफओ रामानंद भाकर सहित अन्य वनाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद गए और मंत्री से धरने का कारण जानने लगे.

'चाहे उन्हें टाइगर ही क्यों न खा जाए'

किरोड़ी लाल मीणा ने वनाधिकारियों पर रणथंभौर में अनियमितताएं बरतने, वन अधिनियम एवं कानून की आड़ में आमजन को परेशान करने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने वनाधिकारी की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि नियमों की आड़ में आमजन के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है. उन्होंने बेवजह परेशान किया जा रहा है. एक तरफ शाम के 4 बजते ही वनाधिकारी आमजन को रणथंभौर स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर और कचिदा माता मंदिर जाने से रोक देते हैं. वहीं VVIP और अपनी जान पहचान वालों को रात में भी जंगल भेज देते हैं. चाहे उन्हें टाइगर ही क्यों न खा जाए.'

'भगवान को शादी का न्यौता देने से रोका गया'

इसी दौरान बामनवास से त्रिनेत्र गणेश मंदिर में शादी का कार्ड देने आए एक व्यक्ति ने मंत्री से शिकायत करते हुए कहा कि वो शाम साढ़ 4 बजे से यहां बैठा है, पर वन अधिकारियों ने उसे गणेश मंदिर नहीं जाने दिया, जबकि उसके आने के बाद कई गाड़ियों ओर लोगों को अधिकारियों ने अंदर प्रवेश दे दिया. इस पर किरोड़ी लाल मीणा और भड़क गए और डीएफओ रामानंद भाकर को जमकर फटकार लगाई. साथ ही वन मंत्री तथा हेड ऑफ फारेस्ट को फोन करके फेरेस्टर योगेश शर्मा और एक रेंजर के खिलाफ शिकायत कर दी. उन्होंने योगेश शर्मा से पूछा- तुम हिंदू हो ना, गणेश जी को मानते ही, तो फिर इस शख्स को शादी का न्यौता देने जाने से क्यों रोका?

त्रिनेत्र गणेश मंदिर में मनाया जा रहा था बर्थडे

वन अधिकारियों के प्रति किरोड़ी लाल मीणा का आक्रामक रवैया देखकर उनके समर्थकों ने भी अपना आपा खो दिया और मंत्री के सामने ही वनाधिकारियों को जमकर खरी खोटी सुनाते हुए गंभीर आरोप लगाने लगे और अधिकारी मजबूरन चुपचाप खड़े सब सुनते रहे. समर्थकों ने कहा कि वन अधिकारी शाम 4 बजने के बाद किसी को रणथंभौर के अंदर प्रवेश नहीं करने देते. नियम सबके लिए बराबर हैं तो फिर त्रिनेत्र गणेश मंदिर में महंत के परिजनों में से किसी का जन्मदिन सेलिबेट कैसे किया जा रहा है. रात 8 बजे 20 से 25 लोगों को अंदर क्यों और किसने जाने दिया है?

कार्यकर्ता का चालान काटने से बिफरे मंत्री मीणा

इस दौरान एक समर्थक ने कहा कि कुछ दिन पहले वनाधिकारियों ने उसका 5 हजार रुपये का चालान काट दिया था. उसने बताया भी था कि वो भाजपा कार्यकर्ता है और किरोड़ी लाल मीणा के साथ रहता है. उसने विधायक से बात कराने के लिए भी कहा था. लेकिन अधिकारियों ने चालान काट दिया. इस पर भी किरोड़ी लाल मीणा नाराज हो गए और अधिकारी से पूछा कि क्या आप मुझे नहीं जानते हैं क्या? बहरहाल काफी देर तक समझाइस और आश्वासन के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने धरना समाप्त कर दिया और वापस अपने समर्थकों के साथ मौके से रवाना हो गए.

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में हीटवेव को लेकर IMD का अलर्ट, बाड़मेर सहित इन जिलों में पारा पहुंचेगा 42° के पार

ये VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close