
Weather Today in Rajasthan: प्रदेश में मौसम का मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है. कल यानी शुक्रवार को दिनभर जोधपुर और जयपुर में बादल लुकाछिपी खेलते रहे. पिछले कुछ घंटों में अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है. लेकिन राहत के दिन चले गए क्योंकि मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि 5-6-7 अप्रैल को मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा और दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों में लू चलने की संभावना है.
राज्य के मौसम में बढ़ने लगी गर्मी
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को राज्य में मौसम शुष्क रहा. सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 40.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सीकर में 12.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 20 से 60 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई.
राज्य के कुछ भागों में आहामी सप्ताह हीटवेव दर्ज होने की प्रबल संभावना | अपडेट : 04 अप्रैलhttps://t.co/rih2NoCBPS
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) April 4, 2025
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान ये रहा
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को अजमेर में 36,5 डिग्री, अलवर में 38.0 डिग्री, जयपुर में 36.9 डिग्री, सीकर में 36.5 डिग्री, जालोर 40 डिग्री, कोटा में 37.9 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 39.2 डिग्री, बाड़मेर में 40.7 डिग्री, जैसलमेर में 39.5 डिग्री, जोधपुर में 38.6 डिग्री, बीकानेर में 38.8 डिग्री, चूरू में 38.6 डिग्री, श्री गंगानगर में 38.4 डिग्री और माउंट आबू में 30.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
बाड़मेर समेत इन जिलों में तापमान 42 के पार जाएगा
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार 5 अप्रैल ( शनिवार) को बाड़मेर, जैसलमेर और आसपास के क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री से दर्ज होने और कहीं-कहीं हीटवेव चलने की भी संभावना है.
आने वाले दिनों में भीषण गर्मी की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 3-4 दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है. 6 और 7 अप्रैल तक पश्चिमी राजस्थान के दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों (जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर के साथ ही राजसमंद, अजमेर, जयपुर, दौसा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, टोंक, सीकर, अलवर, भीलवाड़ा, चूरू जिलों) में हीटवेव चलने की संभावना है. उम्मीद है कि अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.
यह भी पढ़ें: जयपुर में लागू हुए 5 सख्त नियम, गाड़ी-सिम कार्ड खरीद बेच से लेकर होटल-क्लब तक करने होंगे रूल फॉलो