विज्ञापन

RSMSSB ने जारी किया 68 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर, जानिए कब होंगीं CET, पशु परिचर और पटवारी की परीक्षाएं 

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 4 लाख नौकरी देने का वादा कर चुके हैं. उन्‍होंने कहा था कि हम 5 साल में 4 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे. साथ ही प्राइवेट सेक्‍टर में 6 लाख लोगों को नौकरी देने का काम करेंगे.

RSMSSB ने जारी किया 68 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर, जानिए कब होंगीं CET, पशु परिचर और पटवारी की परीक्षाएं 

RSMSSB Calender 2024-2026: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने सोमवार को 68 प्रतियोगी परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है. यह कैलेंडर अब तक का सबसे बड़ा है. यह परीक्षाएं 2026 तक आयोजित की जाएंगी . हालांकि यह कैलेंडर संभावित है. इस कैलेंडर में समान पात्रता परीक्षा, पशु परिचर भर्ती, लिपिक टंकण परीक्षा, सर्वेयर भर्ती, जेल प्रहरी भर्ती और पटवारी भर्ती जैसे कई अहम एग्जाम होंगे. 

2024 में होंगी ये परीक्षाएं 

यह पसभी परीक्षाएं 2024, 25 और 26 में आयोजित की जायेंगी. जिनमें से समान पात्रता परीक्षा (सी० सैकण्डरी स्तर), कनिष्ठ अनुदेशक (मेकॅनिकल डीजल) सीधी भर्ती, कनिष्ठ अनुदेशक सीधी भर्ती, कनिष्ठ अनुदेशक (रोजगार योग्यता कौशल) सीधी भर्ती परीक्षा, CBT कनिष्ठ अनुदेशक (रेफ्रिजरेशन एण्ड एयर कण्डीशनर टेक्निशियन) सीधी भर्ती परीक्षा

कनिष्ठ अनुदेशक (इलेक्ट्रॉनिक) परीक्षा, कनिष्ठ अनुदेशक (कार्यशाला गणना एवं विज्ञान) सीधी भर्ती परीक्षा, कनिष्ठ अनुदेशक (इलेक्ट्रीशियन) सीधी भर्ती परीक्षा और कनिष्ठ अनुदेशक (अभियांत्रिकी ड्राईंग) परीक्षा इसी साल आयोजित किये जाने की संभावना है. 

2025 में आयोजित होंगीं ये प्रमुख परीक्षाएं

अगले साल 2025 में यह प्रमुख परीक्षाएं आयोजित की जायेंगीं जिनमें पशु परिचर भर्ती, लिपिक टंकण परीक्षा, सर्वेवर भर्ती स्टैनोग्राफर टंकण, जेल प्रहरी भर्ती, पटवारी भर्ती, वीडीओ भर्ती, लाइबेरियन भर्ती, लैब सहायक भर्ती सीटी स्नातक भर्ती शामिल हैं. 

2026 में आयोजित होंगीं ये प्रमुख परीक्षाएं

कृषि पर्यवेक्षक भर्ती, सोटी 12वीं स्तर, पर्यवेक्षक महिला भर्ती, लिपिक ग्रेड द्वितीय और कर सहायक भर्ती समेत कई परीक्षाओं क आयोजन किया जाएगा. 

CM ने किया था 4 लाख सरकारी नौकरी का वादा 

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 4 लाख नौकरी देने का वादा कर चुके हैं. उन्‍होंने कहा था कि पिछले डेढ़ दो साल में जिस तरह से युवाओं के साथ कुठाराघात हुआ है, हमने वायदा किया था हम युवाओं को सम्मान देंगे. युवाओं को रोजगार देंगे. उन्‍होंने कहा था कि हम 5 साल में 4 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे. साथ ही प्राइवेट सेक्‍टर में 6 लाख लोगों को नौकरी देने का काम करेंगे. 

  

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
RSMSSB CET Admit Card 2024: कैसे करें CET Senior Secondary Level परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड, यहां देखें लिंक और पूरा प्रोसेस
RSMSSB ने जारी किया 68 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर, जानिए कब होंगीं CET, पशु परिचर और पटवारी की परीक्षाएं 
NVS Admissions 2024: Last date of registration for admission in class 9th, 11th in Navodaya Vidyalaya today
Next Article
NVS 2024: नवोदय विद्यालय में क्लास 9th, 11th में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आज
Close