विज्ञापन

Winter Vacation: राजस्‍थान के स्‍कूलों में कब से शुरू होंगी सर्दी की छुट्टियां, श‍िक्षा व‍िभाग ने जारी के तारीख   

Winter Vacation: बीकानेर के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड निदेशक आशीष मोदी ने मंगलवार (26 द‍िसंबर) को अर्द्धवार्षिक परीक्षा के संबंध में आदेश जारी क‍िया है. सर्दी की छुट्टियां 25 द‍िसंबर से नहीं होगी. 

Winter Vacation: राजस्‍थान के स्‍कूलों में कब से शुरू होंगी सर्दी की छुट्टियां, श‍िक्षा व‍िभाग ने जारी के तारीख   

Winter Vacation: राजस्‍थान के सरकारी स्‍कूलों में प्रदेशी स्‍तरीय समान परीक्षा व्‍यवस्‍था लागू हो गई है. सभी स्‍कूलों में 12 द‍िसंबर से अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी. 27 द‍िसंबत तक परीक्षाए होंगी. इस वजह से संभवत: 27 द‍िसंबर के बाद अवकाश घोष‍ित क‍िए जाएंगे. आमतौर पर सर्दी की छुट्टियां 25 दिसंबर से शुरू हो जाते हैं.

17 द‍िसंबर से न‍ियम‍ित परीक्षाएं होंगी 

12 द‍िसंबर से लेकर 16 दिसंबर तक विद्यालय स्तर की परीक्षाएं होंगी. जैसे स्वास्थ्य शिक्षा, नैतिक शिक्षा, समाज सेवा के साथ अन्य प्रैक्‍टि‍कल एग्‍जाम होंगे. 17 दिसंबर से नियमित रूप से संचालित विषयों की परीक्षाएं होंगी.

तीन द‍िन पहले पहुंचेगा क्‍वेश्‍चन पेपर 

समान परीक्षा व्‍यवस्‍था 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक लागू होगी. हालांकि‍ वार्षि‍क परीक्षा में यह व्‍यवस्‍था 9वीं और 11वीं के ल‍िए लागू होगी. क्‍योंक‍ि, 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षा बोर्ड के तहत होगी. दूसरी ओर, हर ज‍िले में परीक्षा शुरू  होने के तीन द‍िन पहले क्‍वेश्‍चन पेपर पहुंचाए जाएंगे. इन्हें थानों में या पीईईओ स्कूल में रखवाया जाएगा, इसका निर्णय डीईओ करेंगे. प्रश्न पत्रों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी उन्हीं की होगी. 

प्रश्न पत्रों की सुरक्षा

प्रश्न पत्रों के सोशल मीडिया पर वायरल होने की स्थिति में सम्बन्धित संयुक्त निदेशक का उत्तरदायित्व तय किया है. प्रश्न पत्र किसी भी स्थिति में निजी विद्यालयों में नहीं रखे जाएंगे. पेपर थाने में रखे जाएंगे. 

यह भी पढ़ें:  व‍िश्‍वराज स‍िंह मेवाड़ के पक्ष ने हाईकोर्ट में केव‍िएट दाख‍िल की, मांग- 'हमारा पक्ष सुना जाए'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close