विज्ञापन

Rajasthan By Election Voting: "पैसे देकर बूथ पर खुलेआम डलवाए जा रहे हैं वोट", कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन खान ने लगाए गंभीर आरोप

Rajasthan Bypolls: कांग्रेस उम्मीदवार ने आरोप लगाए कि बार-बार अवगत करवाने के बावजूद अभी तक न तो कोई प्रशासन की ओर से टीम आई है और न कोई कार्रवाई की जा रही है.

Rajasthan By Election Voting: "पैसे देकर बूथ पर खुलेआम डलवाए जा रहे हैं वोट", कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन खान ने लगाए गंभीर आरोप

Rajgarh By-election: राजस्थान उपचुनाव में 7 सीटों के लिए वोटिंग जारी है. वहीं, कई मतदान केंद्रों से नोकझोंक और प्रत्याशी की ओर से नाराजगी जाहिर करने की भी खबरें सामने आई है. अलवर जिले की रामगढ़ (Ramgarh) विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन जुबैर खान ने भी गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस उम्मीदवार ने चुनाव में भारी अनियमितता के आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन को बार-बार अवगत करवाने के बावजूद अभी तक न तो कोई प्रशासन की ओर से टीम आई है और न कोई कार्रवाई की जा रही है. आखिर यह कैसी तानाशाही चल रही है. आर्यन खान (Aryan Khan) ने आरोप लगाया कि रामगढ़ विधानसभा के बूथ संख्या-237 पर खुलेआम बूथ पर पैसे देकर वोट दिलाए जा रहे हैं.

इन बूथ पर धांधली के लगाए धांधली के आरोप

आर्यन खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए कहा कि रामगढ़ विधानसभा के बूथ संख्या 240, 241, 242 और 243 पर भारी अनियमितता और संभावित धांधली की घटनाओं की सूचना मिली है. मतदाताओं को दबाव में डालकर उनके मतों को दूसरे व्यक्ति द्वारा बटन दबाकर गलत तरीके से उपयोग किया जा रहा है और मतदान केंद्र के अंदर का स्टाफ सरकारी दबाव में काम कर रहा है.

"सरकार को अपना प्रत्याशी ही जिताना है तो बंद कर दो इलेक्शन"

इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा "रामगढ़ विधानसभा के बूथ संख्या 252,253 (खेड़ा मोहम्मद) 237 (तालेड़ा) से मुझे निरंतर फर्जीवाड़े की कम्प्लेन आ रही है, यदि सरकार को अपना प्रत्याशी ही जिताना है तो बंद कर दो यह इलेक्शन और सीधा अपोइंट ही कर दो उन्हें. सरेआम प्रशासन का दुरुपयोग करके लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. मेरा चुनाव आयोग से निवेदन है कि इस पर तुरंत कार्रवाई करने का कष्ट करें." 

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस से बागी उम्मीदवार नरेश मीणा ने SDM को मारा थप्पड़, देवली-उनियारा में गरमाया माहौल
 


 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close