Rajasthan By Election Voting: कांग्रेस से बागी उम्मीदवार नरेश मीणा ने SDM को मारा थप्पड़, देवली-उनियारा में गरमाया माहौल

Rajasthan Politics: मतदान केंद्र पर नोंकझोंक के बाद नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारा. उन्होंने आरोप लगाया था कि ईवीएम में उनका सिंबल हल्का नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Deoli-Uniara By election: राजस्थान उपचुनाव में देवली-उनियारा सीट से बड़ी खबर सामने आई है. निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा (Naresh Meena) ने एसडीएम को थप्पड़ मार दिया. मतदान केंद्र पर नोंकझोंक के बाद मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारा. उन्होंने आरोप लगाया था कि ईवीएम में उनका सिंबल हल्का नजर आ रहा है. मीणा ने इसके पीछे साजिश का भी आरोप लगाया. इसी मुद्दे पर अपनी नाराजगी जाहिर करने जब समरावता बूथ पर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें मतदान केंद्र परिसर से बाहर निकाल दिया. तभी नरेश मीणा ने विरोध जाहिर किया, जिसके चलते धक्का-मुक्की की नौबत आ गई. 

अधिकारियों को दी गालियां, मामले ने पकड़ा तूल

यही नहीं, उन्होंने बूथ पर मौजूद अधिकारियों से गाली-गलौच भी की. मामला इतना गरमा गया कि नरेश मीणा ने आपा खो दिया और उन्होंने अधिकारी को थप्पड़ जड़ दिया. मौके पर एडिशनल एसपी बृजेन्द्र सिंह भाटी भी मौजूद थे. कांग्रेस ने कस्तूर चंद मीणा को और बीजेपी ने राजेंद्र गुर्जर को टिकट दिया है. जबकि हरीश मीणा के सांसद बनने से खाली हुई इस सीट पर नरेश मीणा कांग्रेस से टिकट मांग रहे थे. टिकट नहीं मिलने के चलते वह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. 

Advertisement

कांग्रेस पार्टी कर चुकी हैं निलंबित

उनकी उम्मीदवारी के बाद कांग्रेस ने नरेश मीणा को पार्टी से निलंबित कर दिया है. पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ने की वजह से निलंबित किया गया है. पार्टी विरोधी कार्यशैली के चलते प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने निलंबन का आदेश जारी किया है. 

Advertisement

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान कैडर के IPS किशन सहाय मीणा को चुनाव आयोग ने किया सस्पेंड, जानें क्या बताई वजह?