नगमा सहर
साल 2003 से NDTV में पत्रकारिता की शुरुआत की. यहां रहते हुए लगातार प्राइम टाइम शोज़ की एंकरिंग की, साप्ताहिक कार्यक्रम 'हम लोग' और उससे पहले 'सलाम ज़िन्दगी' प्रस्तुत किया. अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर हिन्दी में सबसे पहले लोकप्रिय डेली शो 'इंटरनेशनल एजेंडा' को प्रोड्यूस और एंकर किया. इसके साथ ही कई लोकसभा चुनावों पर पूरे देश में ट्रैवल कर TV में पहली बार अनोखा शो किया, जिसका नाम था 'इलेक्शन एक्सप्रेस'. सुनामी से मुंबई आतंकी हमलों तक कई बड़ी घटनाओं पर रिपोर्टिंग की.