अचानक झालावाड़ हॉस्पिटल पहुंचीं वसुंधरा राजे, अस्पताल प्रशासन को दिए खास निर्देश

Jhalawar News: इस दौरान झालावाड़-बारां सांसद दुष्यंत सिंह, आरपीएससी के पूर्व चेयरमैन श्याम सुंदर शर्मा, जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ समेत कई अन्य अधिकारी-जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने रविवार (28 दिसंबर) को झालावाड़ में एसआरजी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. हॉस्पिटल में चिकित्सा सुविधाओं और अन्य व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन का जायज़ा लिया. उन्होंने आईसीयू के अपग्रेडेशन पर खासा जोर देते हुए आवश्यक आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. साथ ही आईसीयू में लगे एसी डक्ट की मरम्मत शीघ्र कराने के निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि अस्पताल में आरएमआरएस और अन्य माध्यमों से तकनीकी उपकरणों व संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी. साथ ही चिकित्सा सुविधाओं को और सुदृढ़ किया जाएगा.

जल्द उपलब्ध होगी एमआरआई मशीन

राजे सर्जिकल आईसीयू और एमआईसीयू में पहुंचीं, जहां उन्होंने मरीजों के उपचार, उपलब्ध संसाधनों और व्यवस्थाओं की स्थिति देखी. उन्होंने कहा कि झालावाड़ अस्पताल में काफ़ी समय से एमआरआई मशीन की मांग की जा रही है. उच्च स्तर पर प्रयास कर शीघ्र ही झालावाड़वासियों के लिए एमआरआई मशीन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

आमजन से कहा- सफाई रखने में सहयोग करे

निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया. आमजन से अस्पताल परिसर में गंदगी न करने, दीवारों पर थूकने से बचने, खाने के पैकेट और तंबाकू के पाउच इधर-उधर न फेंकने की अपील की.

उन्होंने कहा कि अस्पताल की स्वच्छता बनाए रखने में अस्पताल प्रशासन के साथ आमजन का सहयोग आवश्यक है. अस्पताल हम सबकी साझा संपत्ति है और इसकी देखरेख की ज़िम्मेदारी हम सभी की है. इस दौरान झालावाड़-बारां सांसद दुष्यंत सिंह, आरपीएससी के पूर्व चेयरमैन श्याम सुंदर शर्मा, जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शंभु दयाल मीणा भी मौजूद रहे.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस‍ियों ने पीएम मोदी के फाड़े पोस्‍टर, डाक बंगले का ताला तोड़ने का प्रयास; भड़के क‍िरोड़ी लाल मीणा