Christmas और New Year को लेकर रॉकेट हुआ फ्लाइट का किराया, हवाई यात्रा करने वाले यात्री देखें नई रेट लिस्ट

जोधपुर से संचालित होने वाली एयरलाइंस कंपनियों ने न्यूनतम किराया तो पहले से ही डेढ़ गुना तक बढ़ा दिया था. लेकिन क्रिसमस और न्यू ईयर को देखते हुए किराए में दो से तीन गुना तक की बढ़ोतरी कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
जोधपुर एयरपोर्ट
जोधपुर:

जोधपुर: क्रिसमस और न्यू ईयर के सेलिब्रेशन के लिए इन दिनों पर्यटन नगरी में पर्यटकों की अच्छी खासी धूम देखी जा रही है. बात करें राजस्थान की सांस्कृतिक राजधानी जोधपुर की तो 31 दिसंबर आने में अब कुछ ही दिन शेष हैं. लोग नया साल मनाने के लिए परिवार और मित्रो के साथ अलग-अलग शहरों में जाकर क्रिसमस और न्यू ईयर की पार्टी सेलिब्रेट करने का प्लान कर रहे हैं.

इसी बीच पर्यटकों की बढ़ती डिमांड के चलते अब एयरलाइंस कंपनियों ने भी टिकटों के भाव तीन गुना तक बढ़ा दिया है. जिसका असर पर्यटकों के साथ ही आम लोगों पर भी सीधे तौर पर पड़ रहा है. लिहाजा त्यौहारी सीजन में मौके का फायदा उठाते हुए एयरलाइंस कंपनियों ने टिकटों के दामों में तीन गुणा तक बढ़ोतरी कर दी है. एयरलाइंस कंपनियों ने अब यात्रियों से अत्यधिक किराया वसूलना भी शुरू कर दिया है.

Advertisement
जोधपुर से वर्तमान में अभी 9 शहरों जिसमे दिल्ली, मुंबई, चैन्नई, कोलकाता, बेंगलुरू, हैदराबाद, इंदौर, अहमदाबाद और बेलगाम के लिए 18 फ्लाइट्स का संचालन हो रहा है.

डिमांड बढ़ने से प्राइस भी बढ़ गए

त्योहार के सीजन में फ्लाइट्स में बढ़ रही यात्री भार का फायदा अब एयरलाइंस कंपनियां उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. अक्टूबर से विंटर सीजन शुरू होने के बाद से जोधपुर में यात्री भार और फ्लाइट्स लगभग अपने उच्चतम स्तर पर है. फ्लाइट्स खचाखच भरी आ और जा रही है. यात्री भार को देखते हुए एयरलाइंस कंपनियों ने अपना न्यूनतम किराया भी बढ़ा दिया है. दिल्ली का न्यूनतम किराया जहां 2,243 रुपए है. वहीं यात्रियों को 3 हजार से 5 हजार रुपए तक देने पड़ रहे हैं. वही मुंबई जाने वालों को भी 2,714 की जगह 4,100 से 5 हजार रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं. सबसे अधिक किराया कोलकाता और बेलगाम जाने वाली फ्लाइट में है.

Advertisement

कम फ्लाइट के कारण देना पड़ रहा अधिक किराया

त्योहारों के समय कम फ्लाइट होने के कारण यात्रियों को अधिक किराया देने पर मजबूर होना पड़ता है. एयरलाइंस कंपनियां न्यू ईयर ही नहीं बल्कि दीवाली, होली, छठ और ईद के मौके पर भी यही करती हैं. ऐसे हवाई यात्री जो त्यौहार या नए साल के आखिरी वक्त पर सफर करते हैं. उन्हें मजबूरी में महंगे टिकट खरीदने पड़ते हैं. क्योंकि उनके पास दूसरा कोई विकल्प नहीं होता है.

Advertisement

आइये आपको बताते हैं किन शहरों की फ्लाइट का किराया कितना बड़ गया है.

1.दिल्ली

(औसत किराया-4500)
(न्यू ईयर किराया-8500)

2.बेंगलुरू

(औसत किराया-8000)
(न्यू ईयर किराया-14000)

3.मुंबई

(औसत किराया-6500)
(न्यू ईयर किराया-10000)

4.चैन्नई

(औसत किराया-8000)
(न्यू ईयर किराया-12000)

5.कोलकाता

(औसत किराया-7000)
(न्यू ईयर किराया-18000)

6.हैदराबाद

(औसत किराया-6000)
(न्यू ईयर किराया-10030)

7.इंदौर

(औसत किराया-4000)
(न्यू ईयर किराया-8500)

8.बेलगाम

(औसत किराया-6000)
(न्यू ईयर किराया-18000)

9.अहमदाबाद

(औसत किराया-4400)
(न्यू ईयर किराया-10672)

10.पूणे

(औसत किराया-6000)
(न्यू ईयर किराया-14279)

इसे भी पढ़े: प्रशासन की अनदेखी के चलते आंसू बहा रहा टैंक, भारत-पाकिस्तान 1971 युद्ध में जीत कर लाया गया था अजमेर