Sensex: शेयर बाजार में इस सप्ताह भी शुरुआत शानदार, सेंसेक्स 1000 अंक ऊपर

Share Market: सोमवार (24 मार्च) को मुंबई शेयर बाजार (BSE) का सूचकांक सेंसेक्स 1078.87 अंक ऊपर गया. सेंसेक्स 77,98 पर बंद हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सेन्सेक्स में लगातार छठे दिन तेज़ी दर्ज की गई
ANI

Share Market: भारत के शेयर बाज़ार में पिछले सप्ताह से शुरु हुआ तेज़ी का दौर बरकरार है. इस सप्ताह कारोबार के पहले ही दिन मार्केट में उत्साह दिखाई दिया. सोमवार (24 मार्च) को मुंबई शेयर बाजार (BSE) का सूचकांक सेंसेक्स 1078.87 अंक ऊपर गया. सेंसेक्स 77,98 पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का सूचकांक निफ्टी 307.95 अंक चढ़ कर  23,658.35 पर बंद हुआ. शेयर मार्केट में सबसे ज्यादा तेज़ी बैंकिंग के शेयरों में दर्ज की गई.

सोमवार को बाज़ार में कोटक महिंद्रा बैंक, एनटीपीसी, एसबीआई, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक,मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, टीसीएस और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों की कीमतें बढ़ीं.

विदेशी निवेशकों की वजह से आ रही तेज़ी

शेयर बाज़ार में तेज़ी की मुख्य वजह विदेशी निवेशकों का भारतीय बाज़ारों में उत्साह दिखाना है. मेहता इक्विटीज़ लिमिटेड के सीनियर वीपी (रिसर्च) प्रशांत तापसे ने कहा,"विदेशी निवेशकों में फिर से जगी आशा के साथ अमेरिका और यूरोपीय बाज़ारों में आई तेज़ी से यहां भी उत्साह दिख रहा है."

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय बाज़ार में पिछले सप्ताह भी जमकर खरीदारी की थी. शुक्रवार (21 मार्च) को विदेशी निवेशकों ने 7,470.36 करोड़ के शेयर खरीदे थे. पिछले सप्ताह शेयर बाज़ार में तेज़ी अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के बयानों से भी आई थी. बैंक ने इस साल दो बार ब्याज दरों में कटौती की बात कही है. इसके बाद विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाज़ार में जमकर खरीदारी की.

Advertisement

ये भी पढ़ें-: Rajasthan News: लग्जरी कारों में बैठ कर आतीं, ख़बरें देख कर धार्मिक प्रोग्रामों में करती थीं चेन स्नैचिंग, 5 गिरफ़्तार

Topics mentioned in this article