अफीम की तस्करी करते पंजाब होमगार्ड के हेडकांस्टेबल सहित दो को किया गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ पुलिस ने जिले में अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त और भण्डारण करने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
चित्तौड़गढ़:

निम्बाहेड़ा सदर पुलिस ने अफीम तस्‍करी के आरोप में पंजाब होमगार्ड के एक हेड कांस्टेबल और उसके साथी को गिरफ्तार किया हैं. पुलिस के मुताबिक, तस्‍करों से करीब 8 किलो से अधिक अफीम बरामद की गई है. चित्तौड़गढ़ के  पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त व परिवहन और भण्डारण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.  

निम्बाहेड़ा सदर पुलिस द्वारा नीमच- चित्तौड़गढ़ हाईवे पर नाकाबन्दी की जा रही थी, इस दौरान नीमच की तरफ से आ रही एक कार को पुलिस ने रुकवा कर तलाशी ली, जिसमें कार की डिग्गी में 8 प्लास्टिक की थैलियों में 8 किलो 240 ग्राम अफीम रखी थी. जिसे पुलिस ने ज़ब्त कर लिया .

तस्करों की पहचान पंजाब होमगार्ड के हेड कांस्टेबल झण्डुवाला थाना गुरू हरसाय जिला फिरोजपुर (पंजाब) निवासी हरजिन्द्र सिंह पुत्र अजायब सिंह उर्फ अजीब सिंह प्रजापति और उसके साथी फताकेरा थाना जिला लम्बी मुक्तार साहिब, पंजाब  के रहने वाले गुरलाभ सिंह पुत्र इन्द्र सिंह मजवी सिख के रूप में हुई है. पुलिस मामले पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है. 

Topics mentioned in this article