चूरू : स्कूल बस में लगी आग, बनी आग का गोला, सभी बच्चे सुरक्षित

राजगढ़ सादुलपुर तहसील के गांव बालाण के पास स्कूल बस में शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने के बाद ड्राइवर की सूझबूझ और हिम्मत से सभी बच्चे सुरक्षित निकाल लिए गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजगढ़ सादुलपुर तहसील के गांव बालाण के पास स्कूल बस में आग लग गई...
चूरू:

राजस्थान के चूरू जिले में एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. चूरू जिले के राजगढ़ सादुलपुर तहसील के गांव बालाण के पास स्कूल की मिनी बस में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई. इस हादसे के वक्त बस में स्कूल के बच्चे भी सवार थे, अच्छी बात ये रही कि इस हादसे से किसी बच्चे को कोई नुकसान नहीं हुआ.

बस के ड्राइवर की हिम्मत से सभी बच्चे सुरक्षित 

इस हादसे के बाद बस के ड्राइवर ने बड़ी हिम्मत और सूझबूझ से काम लिया. बस में धुंआ निकलते देखकर बस के ड्राइवर ने बस रोककर सभी बच्चों को बस से बाहर निकाल लिया. बच्चों के बस से निकलते ही बस ने आग पकड़ ली और बस आग 
का गोला बन गई. कुछ बच्चों के बैग बस में रह गए जो बस के जलने के साथ ही जल गए.

हादसे के समय बस में मौजूद थे 20 बच्चे

ये हादसा बुधवार को हुआ जब एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल बस वीराण बालाण गांव छोड़ने जा रही थी. जिस समय ये हादसा हुआ उस समय बस में करीब 20 बच्चे मौजूद थे. हादसे के बाद बस बुरी तरह से जल गई लेकिन ड्राइवर की वजह से बच्चों को कुछ भी नुकसान नहीं हुआ. हादसे के बाद ग्रामीण सहित सभी बस के ड्राइवर रमेश सिंह राजपूत की तारीफ कर रहे हैं.

Topics mentioned in this article