विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2024

जहीर खान जैसा एक्शन, राजस्थान की सुशीला मीणा के सचिन तेंदुलकर भी हुए फैन; ट्रेनिंग मिले तो बन जाएगी बात

Sushila Meena Video: सरकारी स्कूल ड्रेस में बॉलिंग करती एक लड़की का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रही लड़की का बॉलिंग एक्शन जहीर खान जैसा है.

जहीर खान जैसा एक्शन, राजस्थान की सुशीला मीणा के सचिन तेंदुलकर भी हुए फैन; ट्रेनिंग मिले तो बन जाएगी बात
जहीर खान जैसे बॉलिंग एक्शन में गेंदबाजी करने वाली राजस्थान की बच्ची सुशीला मीणा.

Rajasthan Girl Sushila Meena Video: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के आदिवासी बाहुल्य धरियावद कस्बे की एक लड़की का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में 12 साल की यह लड़की भारत के स्टार तेज गेंदबाज रहे जहीर खान जैसी गेंदबाजी करती नजर आ रही है. इस वायरल वीडियो पर मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. सचिन ने जहीर को टैग करते हुए इस बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया मंच एक्स पर शेयर किया. जिस पर जहीर खान ने भी अपना रिएक्शन दिया. अब इस बच्ची के भविष्य के लिए राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से ट्रेनिंग दिलवाने की मांग की है. 

कौन है वायरल वीडियो वाली बच्ची

वायरल वीडियो में दिख रही बच्ची राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के धरियावद तहसील के रामेर तालाब की रहने वाली सुशीला मीणा है. सुशीला मात्र 12 साल की है. सुशीला का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है. इसके बाद भी सुशीला में क्रिकेट की गजब की प्रतिभा है. सुशीला तेज गेंदबाजी करती है. सुशीला का एक्शन जहीर खान जैसा है. 

खेती और मजदूरी कर परिवार चलाते हैं पिता

सुशीला के पिता का नाम रतनलाल मीणा जबकि मां का नाम शांति बाई मीणा है. सुशीला के माता-पिता मजदूरी और खेती कर अपना गुजारा करती है. सुशीला के कोच और शिक्षक ईश्वरलाल मीणा ने बताया कि सुशीला को सही ट्रेंनिग मिले तो यह क्रिकेट की दुनिया में पूरे प्रदेश का नाम रोशन कर सकती है. 

सुशीला के वीडियो को सचिन तेंदुलकर ने किया पोस्ट

सुशीला का वीडियो शेयर करते हुए सचिन तेंदुलकर ने लिखा- सहज, सादारण और देखने में प्यारा. सुशीला मीणा के गेंदबाजी एक्शन में आपकी झलक मिलती है जहीर खा. क्या आपने इसे देखा. सचिन के जवाब में जहीर खान ने लिखा- आप बिल्कुल सही हैं. मैं आपकी बात से पूरी तरह से सहमत हूँ. उसकी गेंदबाजी बहुत ही स्मूद और प्रभावशाली है.वह पहले से ही बहुत सारी प्रतिभा दिखा रही है.

किरोड़ी लाल मीणा ने राज्यवर्धन राठौड़ से की यह मांग

सुशीला मीणा के वायरल वीडियो को सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट करते हुए किरोड़ी लाल मीणा ने लिखा- भारत रत्न सचिन तेंदुलकर और जहीर खान ने राजस्थान की बेटी सुशीला मीणा की गेंदबाजी की सराहना की है. मेरा खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ से आग्रह है कि सुशीला की प्रतिभा को निखारने के लिए उचित सुविधाएं मुहैया करवाने के निर्देश प्रदान करें, जिससे क्रिकेट में उनका भविष्य उज्जवल हो.

यह भी पढ़ें - यूरोप के गांवों में राजस्थान की इस बहू का है जलवा, हरी लुगड़ी पहन कर घोडे़ की सवारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close