IND vs NZ Final Match: भारत ने 12 साल बाद फिर जीती चैंपियंस ट्रॉफी, फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को हराकर रचा इतिहास

IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित ने छक्का लगाने के मामले में एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में भारत ने इतिहास रच दिया. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को हराकर 12 साल बाद एक बार फिर से चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की है. इससे पहले 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच में धमाकेदार शुरुआत देने वाले कप्तान रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया.

रोहित ने बनाया एक और रिकॉर्ड

शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करने उतरे रोहित ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल हैं. इस दौरान चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में रोहित ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है. कप्तान रोहित ने आईसीसी के वनडे इवेंट में लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया. गेल ने आईसीसी के वनडे इवेंट में लक्ष्य का पीछा करते हुए कुल 32 छक्के लगाए थे. जबकि रोहित शर्मा के नाम 33 छक्के हो गए.

Advertisement

कोहली 1 रन बनाकर आउट

रोहित के अलावा विराट कोहली 2 गेंद में मात्र एक रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, शुभमन गिल ने 50 गेंद में एक छक्के के साथ 31 रन बनाए. जबकि श्रेयर अय्यर ने 48 रन, अक्षर पटेल 29, केएल राहुल ने 34 रन, हार्दिक पांड्या ने 18 गेंद में 18 रन और रविंद्र जडेजा ने 9 रन बनाए. 

Advertisement

इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 251 रन पर ही रोक दिया. न्यूजीलैंड ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन 38 ओवरों में भारतीय स्पिनरों के सामने अपने पहले पांच विकेट गंवा दिए, जिसमें कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट लिए, जबकि रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया. 

Advertisement

मिशेल और ब्रेसवेल का अर्धशतक

डेरिल मिशेल ने 101 गेंदों पर 63 रन और माइकल ब्रेसवेल 40 गेंदों पर नाबाद 53 रन बनाए. इसके अलावा न्यूजीलैंड की टीम ओर से विल यंग ने 15 रन, रचिन रवींद्र ने 37 रन, केन विलियमसन ने 11 रन, टॉम लैथम 14 रन, ग्लेन फिलिप्स ने 34 रन और कप्तान मिचेल सेंटनर ने 8 रन बनाए.

यह भी पढे़ं- रविंद्र जडेजा का यह आखिरी वनडे मैच? विराट कोहली का गले लगना क्या है इशारा, सोशल मीडिया पर चल रही ये बातें