RCB vs CSK: चेन्नई को 27 रनों से हराकर बेंगलुरु ने मारी बाजी, राजस्थान रॉयल्स और SRH के बाद RCB ने प्लेऑफ में किया क्वालीफाई

IPL 2024 Playoffs: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रनों से हार का समाना करना पड़ा. अब राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो

Royal Challengers Bengaluru: पहले 8 मैचों में 7 मैचों में हारने के बाद बैंगलुरु की प्लेऑफ तक पहुंचने की उम्मीदें बेहद कम हो चुकी थी, इसके बावजूद फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया है. आरसीबी ने 7 मैच हारने के बाद आखिरी 6 मैच लगातार जीत दर्ज कर प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली. शनिवार को खेले जा रहे मुकाबले में आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रनों से हरा दिया है. बता दें कि आरसीबी को प्लेऑफ के लिए कम से कम 18 रनों से अंतर जीतना था. लेकिन इस टीम ने अपने घरेलू मैदान पर 27 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की.

बैंगलुरु बनीं चौथी टीम

इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Sunil Chhetri Retirement: सुनील छेत्री ने फुटबॉल से लिया संन्यास, बोले, 'देश को 9 नंबर की जर्सी के लिये अगला खिलाड़ी चुनना होगा'

Advertisement