Rajasthan: ACB ने निजी फर्म के टेक्निकल एक्सपर्ट को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, 40 हजार घूस की कर रहा था डिमांड

Rajasthan News:  प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी से 40 हजार की रिश्वत निजी कंसल्टेंसी फर्म के कर्मचारी ने मांगी थी जिसमें से 10 हजार उसे मिल चुके थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्राइवेट कंसल्टेंसी फर्म का कर्मचारी
NDTV

ACB Action in Jhunjhunu: ACB की झुंझुनूं टीम ने आज यानी गुरुवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी से रिश्वत लेते एक हुए निजी कंसल्टेंसी फर्म के कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी कर्मचारी सरकारी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर रिश्वत ले रहा था.

डेढ़ लाख स्वीकृत कराने के लिए मांगी थी 40 हजार की रिश्वत

एसीबी झुंझुनूं के डीएसपी शब्बीर खान ने बताया कि सूरजगढ़ निवासी परिवादी कैलाशचंद शर्मा ने 6 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई थी. शर्मा को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सरकार से ढाई लाख रुपये की राशि मिलनी थी, जिसकी पहली किस्त (एक लाख रुपये) उन्हें मिल चुकी थी. शेष डेढ़ लाख रुपये स्वीकृत कराने के बदले में सूरजगढ़ नगरपालिका में कार्यरत प्राइवेट कंसल्टेंसी फर्म का शहर स्तरीय तकनीकी विशेषज्ञ दीपक कुमार टेलर उनसे 40 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा था.

बस स्टैंड पर दबोचा गया आरोपी

शिकायत का सत्यापन सही पाए जाने के बाद एसीबी ने जाल बिछाया। आज सुबह जब परिवादी कैलाशचंद शर्मा पूर्व में दी गई एक लाख रुपये की किस्त की एवज में 10 हजार रुपये की पहली किश्त देने पहुंचे, तो आरोपी दीपक टेलर ने उन्हें सूरजगढ़ कस्बे के नया बस स्टैंड पर बुलाया. तकनीकी विशेषज्ञ ने 10 हजार रुपये की राशि लेकर जैसे ही अपनी जेब में रखी, उसी समय एसीबी टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया. आरोपी ने रिश्वत लेते हुए यह भी कहा कि शेष डेढ़ लाख रुपये स्वीकृत होने पर बाकी के 40 हजार रुपये दे देना. गिरफ्तारी के बाद आरोपी दीपक टेलर को एसीबी टीम नगरपालिका सूरजगढ़ ले आई. डीएसपी शब्बीर खान ने बताया कि आरोपी को एसीबी कोर्ट झुंझुनूं में पेश किया जाएगा.

चिड़ावा समेत अन्य निकायों का भी था अतिरिक्त प्रभार

आरोपी दीपक टेलर उस निजी कंसल्टेंसी फर्म का कर्मचारी है, जिसे कुछ साल पहले स्थानीय निकाय विभाग जयपुर ने प्रधानमंत्री आवास योजना को गति देने के लिए ठेका दिया था. दीपक के पास न केवल सूरजगढ़, बल्कि चिड़ावा सहित जिले की अन्य निकायों का भी अतिरिक्त कार्यभार था. आरोपी सूरजगढ़ में ही फायर स्टेशन के पास एक किराए के कमरे में रहता था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: NDTV Ground Report: बैन कॉम्बिनेशन वाले कफ सिरप कोटा के बाजारों में धड़ल्ले से उपलब्ध; ड्रग कंट्रोलर बोले- 'हम कुछ नहीं कह सकते'

Report By: Ravinder Choudhary

Topics mentioned in this article